MUZAFFARPUR : बिहार के मुजफ्फरपुर में उस समय अफरा- तफरी मच गई। जबजोरदार धमाकों के साथ एक बस धू-धू कर जलने लगी। इसके बाद बस के अंदर बैठे यात्री जोर जोर से चीखने - चिल्लाने लगे। यात्री किसी तरह खिड़की और दरवाजा तोड़कर अपनी जान बचाई। जिसके बाद आस- पास के लोग भी मौके पर पहुंच गए। घटना की सूचना पर फायर ब्रिगेड की टीम और अहियापुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और बस में लगी आग को बुझाया गया। घटना में कई यात्री घायल हो गए। कुछ यात्री को गंभीर चोट आई है।
दरअसल, दिल्ली से चलकर मुजफ्फरपुर के रास्ते पूर्णिया जा रही थी। तभी मुजफ्फरपुर के अहियापुर के पास बस में अचनाक से आग लग गयी। इसके बाद बस में बैठे लोगों के बीच अफरा -तफरी मची हुई है। बस में कितने यात्री सवार थे इसकी जानकारी अभी तक नहीं दी गई है। पुलिस इसकी जांच कर रही है। बस के मालिक, ड्राइवर, खलासी और सवार यात्रियों की जानकारी ली जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार, बताया गया है कि बस की छत पर पटाखे लादे गये थे। एक यात्री ने शादी के मौके पर इस्तेमाल करने के लिए खरीदा था जिन्हें चुपके से बस की छत पर लदवा दिया था। आग लगने के बाद पटाखों में विस्फोट शुरू हो गया। धमाके से इलाके में दहशत का माहौल बन गया। बिजली के तार के संपर्क में आने से बस में आग लगी। दिल्ली से पूर्णिया चलने वाली बस की ऊंचाई बहुत ज्यादा है। अहियापुर में ऊपर से गुजर रही बिजली की तार से बस की छत का संपर्क हो गया।