VAISHALI : वैशाली जिले के महनार से ताजा खबर सामने आ रही है। यहां के डीसीएलआर यानी भूमि सुधार उप समाहर्ता से रंगदारी मांगी गई है। देसी इलाज राकेश रंजन से फोन पर 5 लाख रुपए रंगदारी की मांग की गई है। उन्होंने इस मामले में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।
महनार के डीसीएलआर राकेश रंजन ने स्थानीय थाने में जो लिखित शिकायत दर्ज कराई है, उसके मुताबिक 13 दिसंबर को उनके मोबाइल फोन पर किसी अज्ञात व्यक्ति ने फोन किया और ₹500000 रंगदारी की मांग की। फोन करने वाले ने धमकी देते हुए कहा कि आप डीसीएलआर हैं। ₹500000 दे दीजिए वरना आपके खिलाफ एक्शन के लिए लिख दिया जाएगा। भंगार थाने में दर्ज कराई गई शिकायत के मुताबिक वह फोन करने वाले शख्स को नहीं जानते। उन्होंने जिस मोबाइल नंबर की चर्चा की है वह 8227970311 है।
देसी अलार्म में लिखित शिकायत दर्ज कराते हुए इस मामले में आवश्यक कार्यवाही की मांग की है। उन्होंने कहा है कि यह सुरक्षा की दृष्टि से भी बेहद चिंताजनक है कि उन्हें फोन पर धमकी देते हुए पैसे की मांग की जा रही है। हालांकि यह बात स्पष्ट नहीं हो पाई है कि फोन करने वाले ने आखिर डीसीएलआर के खिलाफ किस तरह की शिकायत के लिए लिखने की बात कही है।