PURNIA : बिहार के पूर्णया से खबर आ रही हैं जहां बिहार और बंगाल की सीमा पर बने दालकोला चेकपोस्ट पर अपर मुख्य सचिव के.के पाठक ने गुरुवार की देर शाम निरीक्षण किया और अधिकारियों को कई दिशा निर्देश भी दिए. के.के पाठक ने बताया कि बिहार में 5 चेक पोस्ट है जहां पर बंद वाहनों की स्कैनिंग के लिए जल्द ही स्कैनर लगाए जाएंगे.
इस दौरान सबसे पहले दालकोला चेकपोस्ट पर स्कैनर लगाया जाएगा. उन्होंने निरीक्षण के दौरान चेक पोस्ट में 5 सीसी कैमरा लगा हुआ पाया, जिसकी संख्या बढ़ाने का भी अधिकारियों को निर्देश देते हुए लाइट एवं साफ सफाई की भी व्यवस्था को लेकर कई अन्य दिशा-निर्देश दिए. मौके पर डीएम राहुल कुमार, एसपी दयाशंकर, बायसी एसडीएम अमरेंद्र कुमार पंकज, बायसी एसडीपीओ आदित्य कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे.
केके पाठक ने इस दौरान कहा कि चारों लेन को चालू करें और भारी संख्या में पुलिस बलों और उत्पाद विभाग के जवानों की तैनाती करें. ताकि लोगों को आवागमन में किसी भी तरह की कोई असुविधा नहीं हो. इसके अलावा सुरक्षा बलों की संख्या बढ़ाने उसके रहने की व्यवस्था करने और आवासीय क्षेत्रों को भी बढ़ाने का दिशा निर्देश दिया है. जिससे पुलिसकर्मी और जवान अच्छे तरीके से ड्यूटी कर सके पश्चिम बंगाल की सीमा पर स्थित दालकोला चेकपोस्ट के आसपास लगे कई अन्य दुकानों और भौगोलिक स्थिति का भी मुआयना किया.