MUNGER: बिहार में साइबर अपराध पर लगाम लगाने के लिए सरकार ने राज्य के सभी जिलों में साइबर थान स्थापित किया था बावजूद इसके साइबर क्राइम की घटनाएं लगातार बढ़ती ही जा रही हैं। ताजा मामला मुंगेर से सामने आया है जहां साइबर ठगों ने एक रेलकर्मी को झांसे में लेकर उसके खाते से लाखों रुपए उड़ा लिये।
दरअसल, जमालपुर रेल कॉलोनी निवासी संजय कुमार ने एक दिन पहले फ्लिप कार्ड के 718 रुपया के एक ऑर्डर को कैंसिल कराने को लेकर गूगल से कस्टम केयर का नंबर निकाल उस पर कॉल किया जो नंबर साइबर फ्रॉड का था। उधर से साइबर फ्रॉड के द्वारा एक लिंक दिया गया और उसे डाउनलोड करने के लिए कहा गया।
जैसे ही संजय कुमार ने उस लिंक को डाउनलोड किया उसके बैंक खाते से 1 लाख 99 हजार रुपए कट गए। जिसके बाद पीड़ित मुंगेर साइबर थाना पहुंचे और लिखित आवेदन देकर पुलिस से गुहार लगाई है। केस दर्ज होने के बाद साइबर थाने की पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
साइबर डीएसपी प्रभात रंजन ने लोगों से अपील की है कि वे किसी भी ऑनलाइन ठगी के शिकार होने से बचे। किसी भी अनजान नंबर पर फोन न करें और ना ही किसी अजनबी के द्वारा भेजे गए लिंक को डाउनलोड ने करें। किसी को ओटीपी न बताएं नही तो आप ठगी के शिकार हो सकते है। अगर इस तरह की घटना होती है तो तुरंत 1930 पर कॉल करें और नजदीकी साइबर थाना से तुरंत संपर्क कर मामला दर्ज करवाएं।