KAIMUR: कैमूर जिले के कुदरा थाना क्षेत्र के मधुबनी गांव में हुए पैक्स चुनाव के बाद हुई हिंसा के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही, घटना में इस्तेमाल किए गए दो हथियार, पांच जिंदा कारतूस और एक खोखा भी बरामद किया गया है।
जानकारी के अनुसार, बीते एक दिसंबर को पैक्स चुनाव के परिणाम आने के बाद दो पक्षों के बीच चुनावी रंजिश को लेकर जमकर मारपीट और गोलीबारी हुई थी। इस घटना में कई लोग घायल हुए थे।
मोहनिया डीएसपी प्रदीप कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और ग्रामीणों के बयानों के आधार पर राकेश कुमार के मुर्गी फार्म और देव शंकर सिंह के घर से हथियार बरामद किए गए। बरामद हथियारों में से एक लाइसेंसी था, जबकि दूसरा बिना लाइसेंस का था।
पुलिस ने इस मामले में तीन अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज की है। पहली प्राथमिकी हथियार बरामदगी के मामले में आर्म्स एक्ट के तहत दर्ज की गई है। दूसरी और तीसरी प्राथमिकी दोनों पक्षों द्वारा एक-दूसरे के खिलाफ दर्ज कराई गई हैं। इन तीनों प्राथमिकियों में कुल 23 लोगों को नामजद किया गया है, जिनमें से तीन को गिरफ्तार किया जा चुका है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।