Bihar Crime News: हत्या के मामले का पुलिस ने किया खुलासा, पेशेवर अपराधियों ने वारदात को दिया था अंजाम; मर्डर में शामिल बदमाश अरेस्ट

Bihar Crime News: हत्या के मामले का पुलिस ने किया खुलासा, पेशेवर अपराधियों ने वारदात को दिया था अंजाम; मर्डर में शामिल बदमाश अरेस्ट

KAIMUR: कैमूर के कुदरा में बीते दिनों बाइक चोरी कर भाग रहे अपराधियों का पीछा करने गए भानु प्रताप सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। कुदरा पुलिस ने इस हत्याकांड को चुनौती के रूप में लिया और वारदात में शामिल एक बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक, पेशेवर अपराधियों ने स हत्याकांड को अंजाम दिया है।


दरअसल, कुदरा थाना क्षेत्र के सकरी से 25 अक्टूबर की रात बाइक चोरी कर भाग रहे अपराधियों ने पीछा कर रहे बाइक मालिक भानु प्रताप सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस मामले में कैमूर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार अपराधी बाइक चोरी कर भागने वाले व्यक्ति के साथ बाइक पर बैठा हुआ था और गोली भी चलाया था। गिरफ्तार आरोपी रोहतास के सासाराम थाना क्षेत्र के तारगंज मोहल्ले का सत्येंद्र चौधरी बताया जा रहा है।


गिरफ्तार बदमाश के खिलाफ इंद्रपुरी थाने में तीन आपराधिक मामले दर्ज हैं। इस घटना में लाइनर सहित दो अन्य आरोपी फिलहाल फरार हैं। जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। कुदरा के रहने वाले व्यक्ति ने लाइनर का काम करते हुए सत्येंद्र चौधरी और उसके साथ रहे एक साथी को बाइक चोरी की घटना करने के लिए बुलाया था। जिसमें भानु प्रताप सिंह की हत्या गोली मारकर कर दी गई थी।


कैमूर एसपी ललित मोहन शर्मा ने बताया कि इस मामले में पुलिस ने चार दिनों में एक अपराधी को गिरफ्तार किया है। जांच के दौरान 50 सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए। रोहतास के एक अपराधी को पकड़ा गया है, जो गोली मारने के दौरान और बाइक चोरी करने के दौरान मौजूद था। वहीं दो लोग फिलहाल फरार हैं जिसमें एक अपराधी बाइक चोरी करने वाला शामिल है तो दूसरा कुदरा शहर का रहने वाला लाइनर है। दोनों के खिलाफ छापेमारी चल रही है।