PATNA : मुजफ्फरपुर से कुछ दिनों से अपराध के ग्राफ में आई वृद्धि के बाद अब पुलिस महकमा एक्शन में नजर आ रही है। पिछले दिनों जिले के एसएसपी के तरफ से आधा दर्जन से अधिक पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर लिया गया था जिसके बाद अब इन लोगों को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है।
दरअसल, जिले में क्राइम कंट्रोल को लेकर एसएसपी राकेश कुमार ने कई कोतवाल के साथ-साथ 15 पुलिस पदाधिकारी को दी जवाबदेही जिसमें पुलिस निरीक्षक रोहन कुमार वर्तमान में पुलिस केंद्र मुजफ्फरपुर थे जिन्हें अहियापुर थानेदार बनाया गया है। वही इंस्पेक्टर कुंदन कुमार जो वर्तमान में प्रभारी अभियोजन कोसांग में कार्यरत थे उन्हें सदर थानेदार बनाया गया है।
इंस्पेक्टर विजय कुमार सिंह जो वर्तमान में अंचल निरीक्षक सदर अंचल 'ए' में थे उन्हें नगर थानाध्यक्ष की कमान दी गई है।वही इंस्पेक्टर राकेश कुमार जो वर्तमान में सकरा अंचल निरीक्षक थे उन्हें मिठनपुरा थाना का थानेदार बनाया गया है। इसके साथ ही इंस्पेक्टर एस अरशद नोमानी जो फिलहाल में प्रभारी सदर कोर्ट में थे उन्हें यूनिवर्सिटी थाना की जवाबदेही सौंपी गई है। वही इंस्पेक्टर रणधीर कुमार जो वर्तमान में यूनिवर्सिटी थानेदार थे उन्हें अंचल निरीक्षक सकरा सर्कल भेजा गया है।
इसके आलावा सब इंस्पेक्टर शशी भूषण कुमार जो वर्तमान में काजी मोहम्मदपुर थाना में कार्यरत है उन्हें काजी मोहम्मदपुर थाना के कोतवाल की कमान दे दी गई है। वही सब इंस्पेक्टर रंजना वर्मा जो बोचहां थाना में कार्यरत थी उसे बेला थानेदार बनाया गया है। सब इंस्पेक्टर अरविंद प्रसाद जो वर्तमान में बोचहां थानेदार से उन्हें तबादला करते हुए कांटी थाने का थानेदार बनाया गया है। वही सब इंस्पेक्टर मोहम्मद आलम को अहियापुर थाना से हटा कर ब्रह्मपुरा थानेदार बनाया गया ह। तो सब इंस्पेक्टर अनिल राम को मीनापुर थाना से हटाते हुए बोचहां कोतवाल की कमान दी गई है। साथ ही साथ सब इंस्पेक्टर रणधीर कुमार गुप्ता को नगर थाना से अपर थानाध्यक्ष बोचहां भेजा गया है।
वही ब्रह्मपुरा थाना में तैनात सब इंस्पेक्टर अभिषेक कुमार गुप्ता को अपर थानाध्यक्ष ब्रह्मपुरा की कमान दी गई है । साथ ही साथ सब इंस्पेक्टर लाल किशोर गुप्ता को टाउन थाना से डीआईयू का प्रभारी बनाया गया है। ऐसे में देखना होगा कि नए कोतवाल जिस पर मुजफ्फरपुर के पुलिस कप्तान भरोसा जताए हैं क्या सभी अपने-अपने क्षेत्रों में क्राइम पर लगाम लगा पाएंगे यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा फिलहाल कई बड़े वारदातों ने मुजफ्फरपुर पुलिस को चुनौती दे चुके है।