PATNA : इस वक्त एक बड़ी खबर कोरोना को लेकर आ रही है. जहां राज्य में 14 दिनों बाद कोरोना से एक और मरीज की मौत हो गयी है. यह मौत पटना एम्स में भर्ती नेहरू नगर निवासी 80 साल के विजय नारायण वर्मा की हुई है.
आपको बता दें इसके साथ ही राज्य में कोरोना के कारण मरनेवालों की संख्या 9664 हो गयी है. वहीं पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में पांच नये कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. इनमें पटना जिले में दो, समस्तीपुर जिले में दो और भागलपुर जिले में एक नये संक्रमित शामिल हैं.
कोरोना नोडल डॉ संजीव कुमार के मुताबिक एम्स में दो अन्य मरीजों का कोरोना वार्ड में भर्ती कर इलाज किया जा रहा है. वहीं राज्य में 31 कोरोना के एक्टिव केस हैं और रिकवरी रेट 98.66% है. राज्य में 171877 सैंपलों की जांच की गयी. कोरोना टीकाकरण अभियान के तहत गुरुवार को राज्य में छह लाख 18 हजार से अधिक लोगों को टीका लगया गया.
वहीं बता दें जिला प्रशासन के नये आदेश के बाद गुरुवार को पटना एयरपोर्ट पर आने वाले यात्रियों की जांच तेजी से शुरू हो गई है. यहां आने वाली फ्लाइट के यात्रियों की जांच के लिए सुबह से ही स्वास्थ्यकर्मी मुस्तैद दिखे. जहां देर रात तक जांच का सिलसिला जारी रहा. रात दस बजे तक यहां से कोई भी पॉजिटिव नहीं मिला था.
नये नियमों के बाद अब फ्लाइट से आने वाले यात्रियों की रैपिड एंटीजन किट से जांच की जा रही है. इसमें पांच प्रतिशत की रैंडमली आरटीपीसीआर जांच की जा रही है. विदेशों से यात्रा का जिनका रिकॉर्ड रह रहा है. जो भी बाहर से आ रहे है उनके हाथों पर मुहर लगाकर भेजा जा रहा है. साथ ही कहा जा रहा है कि सात दिनों तक कोरेंटाइन रहे और आठवें दिन कोरोना जांच करवाये.