बिहार : कांग्रेस नेता अखिलेश सिंह ने पप्पू देव के परिजनों से की मुलाकात, बोले.. सीबीआई से कराई जाए मौत की जांच

बिहार : कांग्रेस नेता अखिलेश सिंह ने पप्पू देव के परिजनों से की मुलाकात, बोले.. सीबीआई से कराई जाए मौत की जांच

DESK : कांग्रेस सांसद अखिलेश सिंह ने पप्पू देव के परिजनों से मुलाकात की है. अखिलेश सिंह ने पप्पू देव की मौत मामले पर कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से स्पष्ट हो चुका है कि पप्पू देव की हत्या पुलिस ने पीट पीट कर की है. उन्होंने मांग की है कि इस मामले की जांच हाईकोर्ट के सिटिंग जज की निगरानी में या फिर सीबीआई से जांच कराई जाए. 


उन्होंने यह भी कहा है कि अगर कोई अधिकारी इस हत्या में शामिल हो या उस अधिकारी को उपर से किसी का संरक्षण प्राप्त हो उसपर भी कार्रवाई होनी चाहिए. इस मामले को संसद में भी उठाया जाएगा. जरूरत पड़ी तो हाईकोर्ट में पीआईएल दर्ज कराएंगे. उन्होंने बताया कि पिछले चुनाव में पप्पू देव कांग्रेस का टिकट मांगने मेरे पास आये थे. वहीं बिहार को विशेष राज्य के दर्जे पर कांग्रेस नेता ने कहा कि बिहार को कभी भी विशेष राज्य का दर्जा नहीं मिलने वाला.


आपको बता दें कि पुलिस कस्टडी में पप्पू देव की मौत के बाद उनके समर्थकों में बहुत ही आक्रोश है. उनके समर्थक इसे हत्या करार दे रहे हैं. आपको बता दें कि पप्पू देव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार भी उनके शरीर पर कई जगह गहरे चोट के निशान पाए गए थें. ऐसे में इसकी सीबीआई जांच की मांग को लेकर उनके समर्थक लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं.