बिहार चुनाव : मतगणना के दौरान 28 विधानसभा क्षेत्र संवेदनशील घोषित, राज्य सरकार ने जारी किया अलर्ट

बिहार चुनाव : मतगणना के दौरान 28 विधानसभा क्षेत्र संवेदनशील घोषित, राज्य सरकार ने जारी किया अलर्ट

PATNA : बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे आज सामने आने हैं। बिहार के कुल 54 काउंटिंग सेंटर पर आज वोटों की गिनती हो रही है लेकिन राज्य के 18 जिलों के 28 विधानसभा क्षेत्र को मतगणना के दौरान संवेदनशील घोषित किया गया है। इन इलाकों में विशेष निगरानी रखने का निर्देश पुलिस मुख्यालय की तरफ से दिया गया है स्पेशल ब्रांच के एडीजी ने इन सभी जिलों के एसपी को अलर्ट मोड में रहने का निर्देश दिया है। पुलिस मुख्यालय की तरफ से इस संबंध में सोमवार को ही दिशा निर्देश जारी कर दिया गया था। 


दरअसल स्पेशल ब्रांच को इस बात की आशंका है कि मतगणना के दौरान इन विधानसभा क्षेत्रों में चुनावी रंजिश की वारदात हो सकती है लिहाजा स्पेशल ब्रांच के एडीजी ने सभी संबंधित जिलों के एसपी को सतर्क करते हुए विशेष चौकसी बरतने को कहा है। संवेदनशील विधानसभा क्षेत्रों में मतगणना के दौरान या फिर चुनाव नतीजे आने के बाद प्रशासन को अलर्ट मोड में रहने के लिए कहा गया है। मतगणना केंद्र के अलावे विधानसभा क्षेत्रों के व्यस्ततम इलाकों में पुलिस बल की तैनाती और सुरक्षा व्यवस्था को मुस्तैद रखने के बारे में निर्देशित किया गया है। साथ ही साथ से जीत के बाद निकलने वाले जुलूस की वीडियोग्राफी करने का भी गाइडलाइन जारी किया गया है।