बिहार चुनाव : RJD और कांग्रेस ने मतगणना में धांधली का आरोप लगाया, चुनाव आयोग में शिकायत

बिहार चुनाव : RJD और कांग्रेस ने मतगणना में धांधली का आरोप लगाया, चुनाव आयोग में शिकायत

PATNA : बिहार चुनाव नतीजों का फोटो फिनिश अब तक भले ना हुआ हो लेकिन चुनाव में धांधली का आरोप लगाते हुए आरजेडी और कांग्रेस ने इलेक्शन कमिशन का दरवाजा खटखटा दिया है. आरजेडी में सबसे पहले मतगणना के दौरान धांधली का आरोप लगाते हुए चुनाव आयोग के सामने अपनी शिकायत दर्ज कराई है. आरजेडी की तरफ से राज्यसभा सांसद मनोज झा और पूर्व मंत्री श्याम रजक आयोग कार्यालय पहुंचे और वहां उन्होंने अपनी शिकायत दर्ज कराई है.


आरजेडी के रुख को देखते हुए कांग्रेस भी मतगणना में धांधली का आरोप लगा रही है और कांग्रेस ने भी चुनाव आयोग में शिकायत करने का फैसला किया है. महागठबंधन को फिलहाल 114 सीटों पर जीत और बढ़त हासिल है जबकि एनडीए 122 सीटों पर आगे है लेकिन अब विपक्षी गठबंधन ने मतगणना में धांधली किए जाने का आरोप लगाया है.



आरजेडी के नेता मनोज झा ने कहा है कि लगातार मुख्यमंत्री आवास में बैठकर अधिकारी चुनाव और मतगणना में लगे कर्मियों को प्रभावित करने का काम कर रहे हैं और इसी मुद्दे की शिकायत उन्होंने आयोग से की है. राजद का आरोप है कि हिलसा विधानसभा सीट पर उनके कैंडिडेट शक्ति सिंह यादव को जबरदस्ती रिकाउंटिंग कराकर 13 वोट से हराया गया जबकि भोरे विधानसभा सीट पर भी यही हुआ है. मनोज झा का कहना है कि उसके उम्मीदवारों को जीत के बावजूद सर्टिफिकेट नहीं जारी किया जा रहा.


कांग्रेस की तरफ से प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा और राज्यसभा सांसद अखिलेश प्रसाद सिंह आयोग के सामने पहुंचे हैं और उन्होंने अपनी बात रखी है.