बिहार चुनाव के तीसरे चरण में 57.92% वोटिंग, आखिरी फेज में टूटा पहले 2 चरणों का रिकार्ड

बिहार चुनाव के तीसरे चरण में 57.92% वोटिंग, आखिरी फेज में टूटा पहले 2 चरणों का रिकार्ड

PATNA :  बिहार विधानसभा चुनाव के आखिरी चरण में पहले दो चरणों का रिकार्ड टूट गया. बिहार चुनाव के तीसरे और आखिरी चरण में कुल 57.92% वोटिंग हुई, जो पहले दो चरणों के मतदान से ज्यादा है.


बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण में 15 जिलों की 78 विधानसभा सीटों पर शनिवार को मतदान संपन्न हो गया. इस चरण में कुल 1204 प्रत्याशियों की किस्मत 33,782 इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन में बंद हो गई है. बिहार के 2 जिलों की 4 विधानसभा सीटों वाल्मीकि नगर, रामनगर, सिमरी बख्तियारपुर और महिषी में शाम 4 बजे तक वोटिंग हुई.


विधानसभा की 78 सीटों के अलावा वाल्मीकिनगर संसदीय उपचुनाव के लिए भी शनिवार को वोटिंग हुई. इस सीट पर भी शाम 6 बजे तक 56.02 प्रतिशत मतदान हुआ. तीसरे चरण में 1094 पुरुष और 110 महिला प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे.


मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, बिहार एचआर श्रीनिवास ने मतदान के शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न होने पर बिहार के सभी मतदाता, निर्वाचनकर्मी, सुरक्षाकर्मियों एवं राजनीतिक दलों व उम्मीदवारों और निर्वाचन विभाग के अधिकारियों और कर्मियों को धन्यवाद दिया और आभार जताया. उन्होंने कहा कि कोरोना काल के बावजूद बड़ी संख्या में मतदाताओं की भागेदारी रही.


आपको बता दें कि  बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 55.68 फीसदी और दूसरे फेज में 55.70 फीसदी मतदान हुआ था. इस तरह तीनों चरणों को मिलाक राज्य में इस बार के बिहार चुनाव में औसत मतदान 56.43 फीसदी हुआ.