PATNA : बिहार विधानसभा में आखिरी चरण का मतदान शनिवार को होने वाला है. बिहार चुनाव के तीसरे चरण में कुल 1204 उम्मीदवार चुनावी मैदान में अपनी ताल ठोक रहे हैं, जिसमें कुल 110 महिला प्रत्याशी भी शामिल हैं. आखिरी चरण में बिहार के 15 जिलों के कुल 78 विधानसभा सीटों पर वोटिंग होने वाली है. इनमें दर्जनों ऐसी सीटें हैं, जिसपर वीआईपी उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं.
बिहार निर्वाचन विभाग के अनुसार तीसरे और आखिरी अंतिम चरण में राज्य में 1204 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. बिहार के 15 जिलों पश्चिम चंपारण, पूर्वी चम्पारण, सीतामढ़ी, मधुबनी, सुपौल, अररिया, मधेपुरा, पूर्णिया, कटिहार, किशनगंज, सहरसा, दरभंगा, वैशाली, मुजफ्फरपुर और समस्तीपुर के 78 विधानसभा सीटों पर वोटिंग होने वाले है.
चुनाव आयोग के मुताबिक गायघाट में सबसे ज्यादा 31 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं. जबकि बहादुरगंज, जोकिहाट, त्रिवेणीगंज और ढाका में सबसे कम 9-9 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. चुनाव आयोग ने बताया कि आखिरी चरण के लिए कुल 78 विधानसभा क्षेत्रों में 1411 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया था. इनमें 162 उम्मीदवारों का नामांकन पत्र जांच में अस्वीकृत किया गया था.
इस चरण में सीतामढ़ी के सिंहवाहिनी पंचायत की मुखिया रहीं रितु जायसवाल परिहार सीट से चुनाव लड़ रही हैं. राजद की तरफ से मैदान में उतरी रितु को भाजपा की उम्मीदवार गायत्री देवी से मुकाबला करना है. आनंद मोहन की पत्नी लवली आनंद इस बार राजद के टिकट पर सहरसा से चुनाव लड़ रही हैं. विधानसभा अध्यक्ष रहे विजय कुमार चौधरी सरायरंजन सीट से सत्ताधारी दल जेडीयू के उम्मीदवार हैं.
वीआईपी पार्टी के प्रमुख और एनडीए के साथी मुकेश सहनी इस बार सिमरी बख्तियारपुर सीट से मैदान में हैं. राजद के बड़े नेता और पूर्व मंत्री अब्दुल बारी सिद्दिकी केवटी सीट पर किस्मत आजमा रहे हैं. बिहार सरकार में नगर विकास मंत्री सुरेश शर्मा एकबार फिर मुजफ्फरपुर सीट से भाजपा के उम्मीदवार हैं. बिहार सरकार के योजना एवं विकास मंत्री महेश्वर हजारी कल्याणपुर से चुनाव लड़ रहे हैं. वहीं सरकार के पीएचईडी मंत्री रहे विनोद नारायण झा बेनीपट्टी सीट से भाजपा के टिकट पर मैदान में हैं. बिहार सरकार में पिछड़ा-अति पिछड़ा कल्याण मंत्री रहे बीजेपी के दिवंगत नेता विनोद सिंह की पत्नी निशा सिंह इस बार प्राणपुर की सीट से मैदान में हैं.
वाल्मीकिनगर, रामनगर, नरकटियागंज, बगहा, लौरिया, सिकटा, रक्सौल, सुगौली, नरकटिया, मोतिहारी, चिरैया, ढाका, रीगा, बथनाहा, परिहार, सुरसंड, बाजपट्टी, हरलाखी, बेनीपट्टी, खजौली, बाबूबरही, बिस्फी, लौकहा, निर्मली, पीपरा, सुपौल, त्रिवेणीगंज, छातापुर, नरपतगंज, रानीगंज, फारबिसगंज, अररिया, जोकिहाट, सिकटी, बहादुरगंज, ठाकुरगंज, किशनगंज, कोचाधामन, अमौर, बायसी, कस्बा, बनमनखी, रूपौली, धमदाहा, पूर्णिया, कटिहार, कदवा, बलरामपुर, प्राणपुर, मनिहारी, बरारी, कोढ़ा, आलमनगर, बिहारीगंज, सिंघेश्वर, मधेपुरा, सोनबरसा, सहरसा, सिमरी बख्तियारपुर, महिषी, दरभंगा, हायाघाट, बहादुरपुर, केवटी, जाले, गायघाट, औराई, बोचहां, सकरा, कुढ़नी, मुजफ्फरपुर, महुआ, पातेपुर, कल्याणपुर, वारिसनगर, समस्तीपुर, मोरवा और सरायरंजन सीट पर चुनाव होने वाला है.