PATNA : बिहार विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने आज अपने उम्मीदवारों की आखिरी सूची जारी कर दी. तीसरे चरण के मतदान वाले क्षेत्रों के लिए जारी 35 प्रत्याशियों की सूची में बीजेपी ने तीन सीटिंग विधायकों को बेटिकट कर दिया है. वहीं दो दिन पहले मंत्री विनोद कुमार सिंह की पत्नी निशा सिंह को टिकट दे दिया गया है.
तीन विधायक बेटिकट
बीजेपी की आखिरी सूची में तीन सीटिंग विधायक बेटिकट कर दिये गये हैं. बगहा विधानसभा क्षेत्र से मौजूदा विधायक राघव शरण पांडेय का टिकट काट दिया गया है. वहां से श्रीराम सिंह को टिकट दिया गया है. वहीं, रक्सौल के विधायक अजय कुमार सिंह को भी बेटिकट कर दिया गया है. उनकी जगह प्रमोद सिन्हा को उम्मीदवार बनाया गया है. इसके अलावा सीतामढ़ी के बथनाहा से विधायक दिनकर राम को भी इस दफे उम्मीदवार नहीं बनाया गया है. उनकी जगह अनिल राम को टिकट दिया गया है.
दिवंगत मंत्री की पत्नी को टिकट
प्राणपुर से बीजेपी विधायक और राज्य सरकार में मंत्री विनोद कुमार सिंह की तीन दिन पहले मौत हो गयी थी. बीजेपी ने उस सीट से उनकी विधवा निशा सिंह को उम्मीदवार बनाया है. पार्टी ने पहले ही संकेत दे दिये थे कि स्व. विनोद सिंह की जगह उनकी पत्नी को टिकट दिया जायेगा.
पुराने चेहरे पर भरोसा
बीजेपी ने अपनी तीसरी सूची में ढेर सारे ऐसे पुराने चेहरों पर दांव लगाया है जो पिछले चुनाव में हार गये थे. मधुबनी के बेनीपट्टी से पिछला चुनाव हारे मंत्री विनोद नारायण झा को फिर से टिकट मिला है. वहीं, खजौली से 2015 में हारने वाले अरूण शंकर प्रसाद पर दुबारा भरोसा जताया गया है. बीजेपी ने बिस्फी से हरिभूषण ठाकुर, औराई से रामसूरत राय, सहरसा से आलोक रंजन झा, ढ़ाका से पवन जायसवाल, रीगा से मोतीलाल प्रसाद जैसे कई उम्मीदवारों को भी इस बार भी टिकट दिया है जो पहले चुनाव हार चुके हैं.