ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: UPI फ्रॉड में लिप्त साइबर ठगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, गिरोह की तलाश जारी Mahila Rojgar Yojana: महिला रोजगार योजना: शहरी महिलाओं के लिए आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू, जानें नियम और लाभ Bihar Crime News: बिहार में जमीन विवाद बना खूनी संघर्ष, खेत के पास युवक को गोलियों से भूना Bihar News: सीतिश हत्याकांड पर आक्रोश, शव बरामद नहीं होने से लोगों में नाराजगी; पुलिस पर लापरवाही का आरोप Bihar News: पटना में पुलिस दारोगा का कारनामा, चेकिंग के दौरान बरामद 20 लाख रुपए गायब कर दिए Bihar Teacher News: छह लाख शिक्षकों की वरीयता पर बड़ा फैसला, शिक्षा विभाग ने गठित की समिति अजय सिंह की योजना से पकड़ी पंचायत से 150 श्रद्धालु अयोध्या दर्शन को रवाना EOU की बड़ी कार्रवाई: आधार फर्जीवाड़े मामले में मधेपुरा से 3 साइबर अपराधी गिरफ्तार क्या बिहार का मखाना भी होगा जीएसटी फ्री? डॉ. राम प्रकाश ने उठाया सवाल MUNGER: अपने पैतृक गांव तारापुर पहुंचे डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, 17620.90 लाख की योजनाओं का किया शिलान्यास

मतगणना के पहले पोस्टल बैलेट के साथ पकड़े गए CO साहब, रात के अंधेरे में लेकर जा रहे थे सर्विस वोट

1st Bihar Published by: Updated Mon, 09 Nov 2020 08:26:08 PM IST

मतगणना के पहले पोस्टल बैलेट के साथ पकड़े गए CO साहब, रात के अंधेरे में लेकर जा रहे थे सर्विस वोट

- फ़ोटो

PATNA :  बिहार विधानसभा में तीनों चरण के मतदान संपन्न होने के बाद हर किसी की निगाहें बिहार चुनाव के नतीजे पर टिकी हुई हैं. कल मंगलवार को चुनाव का रिजल्ट आने वाला है लेकिन उससे ठीक पहले आरा से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है. दरअसल आरा में रात के अंधेरे में सर्विस वोटरों का पोस्टल बैलेट लेकर जा रहे सीओ को राजद कार्यकर्ताओं ने पकड़ा है. राजद कार्यकर्ताओं ने इस बात को लेकर काफी हंगामा भी किया है.


पोस्टल बैलेट लेकर जा रहे थे सीओ
इस मामले को लेकर शाहपुर के सीओ पंकज कुमार झा ने फर्स्ट बिहार झारखंड को जानकारी दी कि वह सर्विस वोटरों का पोस्टल बैलेट निर्वाची कार्यालय से ले जाकर ट्रेजरी कार्यालय में जमा करने जा रहे थे. इस दौरान लोगों को थोड़ा कंफ्यूजन हो गया कि बक्से में ईवीएम मशीन है. दिन या रात में ले जाने के नियम को लेकर उन्होंने कहा कि शाम में थोड़ी देर हो गई, जिसके कारण ले जाने में समय लग गया.


दिन या रात के नियम की जानकारी नहीं - डिप्टी इलेक्शन अफसर
भोजपुर की डिप्टी इलेक्शन अफसर ने फर्स्ट बिहार झारखण्ड को बताया कि उन्हें मीडिया के माध्यम से इस बात की सूचना मिली है. इस संदर्भ में किसी भी अफसर से उनकी कोई बातचीत नहीं हुई है. रात के समय पोस्टल बैलेट को ले जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि इसके बारे में उन्हें कोई स्पष्ट जानकारी नहीं है. सीनियर अफसर से बातचीत करनी होगी.


भोजपुर डीएम ने दी जानकारी
भोजपुर के जिला निर्वाचन पदाधिकारी और डीएम रोशन कुशवाहा ने फर्स्ट बिहार झारखंड को बताया कि सीओ पोस्टल बैलेट लेकर जा रहे थे. डाक के माध्यम से सर्विस वोटरों का पोस्टल बैलेट आता है. जिसे बंडल बनाकर बक्से में बंद कर ट्रेजरी में ले जाकर रखा जाता है. फिर सुबह में 6 बजे जब ट्रेजरी खुलेगा तो उसे मतगणना के लिए ले जाया जायेगा.


क्या बोले राजद विधायक मंटू तिवारी
इस घटना के संबंध में राजद के विधायक और शाहपुर से प्रत्याशी राहुल उर्फ़ मंटू तिवारी से जब बातचीत की गई तो उन्होंने फर्स्ट बिहार झारखंड न्यूज़ को जानकारी दी कि कुछ लोगों ने पोस्टल बैलेट को पकड़ा है, जो शाहपुर विधानसभा का है. यह सर्विस वोटरों का है. उन्होंने अफसरों से क्रॉस चेक कर बताया कि लोगों को थोड़ा सा डाउट हो गया था. क्योंकि रात के समय पोस्टल बैलेट को लेकर अफसर जा रहे थे. हालांकि अब सब ठीक है. सारा कन्फ्यूजन दूर हो गया है. पोस्टल बैलेट को अधिकारी ने ट्रेजरी कार्यालय में जमा करा दिया है.