PATNA : इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है पटना से जहां बिहार कैबिनेट की बैठक में 13 एजेंडों पर मुहर लगी है. इस बैठक में कई बड़े निर्णय लिए गए हैं. वन एवं पर्यावरण विभाग में पद सृजित करने का फैसला लिया गया है. डीपीआर बनाने वाली एजेंसी के लिए आठ करोड़ की राशि स्वीकृत हुई है.
इसके अलावे ओलावृष्टि से हुए नुकसान के लिए किसानों को राहत मिलने पर भी कैबिनेट की मंजूरी मिली है. बिजली के तार बदलने के लिए कुल 108 करोड़ की राशि की मंजूरी मिली है. इसके साथ ही 11 जिलों के किसानों के लिए 60 करोड़ की राशि इनपुट सब्सिडी के रूप में मिलेगी. बिहार कैबिनेट की इस बैठक में वन एवं पर्यावरण विभाग में 14 पदों के सृजन पर मंजूरी दी है.
ओलावृष्टि से हुए नुकसान के लिए किसानों को राहत मिलने पर भी कैबिनेट की मंजूरी मिली है. 11 जिलों के किसानों के लिए 60 करोड़ की राशि इनपुट सब्सिडी के रूप में मिलेगी. बिजली के लिए कृषि बिजली फीडर की मंजूरी दी गई है.