1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sat, 03 Aug 2024 04:24:21 PM IST
- फ़ोटो
MUZAFFARPUR: मुजफ्फरपुर में एक तेज रफ्तार बस ने बाइक सवार युवक को रौंद डाला, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। गुस्साए लोगों ने सड़क को जाम कर दिया और बस में जमकर तोड़फोड़ की। हादसे के बाद बस का ड्राइवर मौके से फरार हो गया। मुआवजे की मांग को लेकर लोगों ने जमकर हंगामा मचाया। घटना बैरिया के पारस मॉल के पास की है।
मृतक छात्र की पहचान अहियापुर निवासी पूर्व सैनिक रंजीत तिवारी के 19 वर्षीय बेचे साहिल तिवारी के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि साहिल इंटर का स्टूडेंट है और हाल ही में नीट की परीक्षा में सफल हुआ था और मेडिकल कॉलेज में एडमिशन की तैयारी में था। साहिल किसी काम से शहर गया था और वहां से वापस घर लौट रहा था। इसी दौरान यह हादसा हो गया।
हादसे के बाद ड्राइवर बस को लेकर भागने लगा लेकिन बैरिया गोलंबर के पास लोगों ने बस को घेर लिया। जिसके बाद ड्राइवर बस से कूदकर फरार हो गया। जिसके बाद लोग आक्रोशित हो गए और सड़क जाम कर दिया। गुस्साए लोगों ने बस में जमकर तोड़फोड़ की।
घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह से लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने बस को जब्त कर लिया है और फरार हुए बस ड्राइवर को तलाश कर रही है।