बिहार: बस और पीकअप वैन की सीधी टक्कर, ड्राइवर की मौत; आधा दर्जन से अधिक लोग घायल

बिहार: बस और पीकअप वैन की सीधी टक्कर, ड्राइवर की मौत; आधा दर्जन से अधिक लोग घायल

KHAGARIA: बिहार की सड़कों पर मौत दौड़ रही है। हर दिन सड़क हादसों में असमय ही लोगों की जान जा रही है। ताजा घटना खगड़िया की है, जहां बस और पीकअप वैन के बीच सीधी टक्कर हुई है। घटना चौथम थाना इलाके के NH31 चैधाबन्नी के पास की है।


इस हादसे में जहां बस चालक की मौत हो गई है वहीं आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए हैं। स्थानीय लोगों द्वारा घटना की जानकारी दिए जाने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को ग्रामीणों की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया है और मृत बस ड्राइवर के श को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।