बिहार : बुलेट सवार ने दूध विक्रेता को मारी टक्कर, मौके पर हुई दर्दनाक मौत; लोगों ने किया NH जाम

बिहार : बुलेट सवार ने दूध विक्रेता को मारी टक्कर, मौके पर हुई दर्दनाक मौत; लोगों ने किया NH जाम

SHEIKHPURA : बिहार में सड़क हादसों में मामलों में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है। राज्य के अंदर शायद ही कोई ऐसा दिन गुजरता हो जिस दिन सड़क दुर्घटना में लोगों की जान नहीं जाती हो। हालांकि, इस मामले में रोक लगाने को लेकर यातायात पुलिस भी अलग - अलग तरह की मुहीम चला रही है। लेकिन, उनकी यह मुहीम रंग लाए उससे पहले कहीं न कहीं से कोई न कोई नया मामला निकल कर सामने आ जाता है। इसी कड़ी में अब एक ताजा मामला शेखपुरा से निकल कर सामने आ रहा है जहां बुलेट सवार युवक ने एक दूध बेचने वाले युवक को टक्कर मार दी जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई। 


मिली जानकारी के अनुसार, शेखोपुरसराय-बरबीघा रोड पर सोमवार की सुबह तेज रफ्तार बुलेट सवार ने दूध विक्रेता को टक्कर मार दी। जिससे दूध विक्रेता की मौके पर ही मौत हो गई। गुस्साए लोगों ने बुलेट सवार दो युवकों को पकड़ लिया और उसकी बेरहमी से पिटाई की। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों बुलेट सवार को भीड़ की हिंसा का शिकार होने से बचाई और बुलेट सवार युवकों को अस्पताल में भर्ती कराया।


बताया जा रहा है कि, शेखोपुरसराय थाना क्षेत्र के जोधनबीघा गांव निवासी राकेश सिंह का 23 वर्षीय पुत्र नीरज कुमार अपने बहनोई आनंद कुमार को बिहारशरीफ रेलवे स्टेशन छोड़ने जा रहा था। बुलेट की रफ्तार तेज होने की वजह से दूध बेचकर लौट रहे 52 वर्षीय राजू यादव को टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। लोगों ने दोनों बुलेट सवार को पकड़ लिया और बेरहमी से उसकी पिटाई की। घटना की सूचना दिए जाने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर भीड़ से दोनों युवकों को बचाई।


इधर, इस घटना में दोनों बाइक सवारों की हालात गंभीर बनी हुई है। जबकि राजू यादव की मौत को लेकर लोगों में आक्रोश है और सड़क जाम कर दिया है। 2 घंटे से जाम होने की वजह से वारिसलीगंज-बरबीघा रोड पर आवागमन बाधित हो गया है और वाहनों की लंबी कतार लग गई है।