Bihar Breaking News: अचानक दो हिस्सो में बंट गई बिहार से दिल्ली जा रही एक्सप्रेस ट्रेन, हलक में अटकी यात्रियों की जान

Bihar Breaking News: अचानक दो हिस्सो में बंट गई बिहार से दिल्ली जा रही एक्सप्रेस ट्रेन, हलक में अटकी यात्रियों की जान

MADHUBANI: खबर मधुबनी से आ रही है जहां एक बड़ा रेल हादसा होते-होते टल गया है। यहां दिल्ली जा रही चलती एक्सप्रेस ट्रेन दो हिस्सो में बंट गई। इस घटना के बाद ट्रेन पर सवार यात्रियों के बीच हड़कंप मच गया। 


दरअसल, खजौली स्टेशन के 26 नम्बर गुमटी के पास जयनगर से नई दिल्ली जाने वाली गरीब रथ ट्रेन का इंजन खुलकर बोगी से अलग हो गया। ट्रेन के डिब्बे इंजन से अलग होकर करीब एक किलोमीटर दूर चले गए। इंजन से अलग होने के बावजूद ट्रेन के डिब्बे उसी गति से रेलवे ट्रैक पर दौड़ रहे थे।


जब इस बात की जानकारी रेल यात्रिय़ों को हुई तो उनमें अफरा-तफरी मच गई। लोको पायलट को जब इसकी सूचना मिली तो उसने इंजन को रोक कर बैक किया। करीब एक घंटा के बाद ट्रेन को दिल्ली के लिए रवाना किया गया, जिसके बाद यात्रियों की जान में जान आई। इस दौरान रेलवे के बड़े अधिकारी मौके पर मौजूद रहे। 

रिपोर्ट- कुमार गौरव