बिहार : मेडिकल कॉलेज का हॉस्टल बना शराब का अड्डा, पुलिस ने भारी मात्रा में शराब कार्टून किए जब्त

1st Bihar Published by: PRASHANT KUMAR Updated Sun, 19 Dec 2021 12:46:31 PM IST

बिहार : मेडिकल कॉलेज का हॉस्टल बना शराब का अड्डा, पुलिस ने भारी मात्रा में शराब कार्टून किए जब्त

- फ़ोटो

DARBHANGA : बिहार में शराबबंदी को लेकर नीतीश सरकार सख्त है सरकार कितनी भी सख्ती दिखाने का दावा करे पर इसका खोफ कारोबारियों में नहीं दिख रहा है. खासकर बड़े सप्लायर और डीलर कारोबारी का हौसला टूट नहीं रहा है. हर क्षेत्र से शराब की बरामदगी हो रही है. इसी क्रम में डीएमसीएच के बॉयज हॉस्टल से पुलिस ने 100 कार्टून शराब जब्त किया है.


ताजा मामला रविवार की सुबह 4:00 बजे दरभंगा मेडिकल कॉलेज अस्पताल डीएमसीएच के बॉयज हॉस्टल के मेस से 99 कार्टून शराब बरामद हुआ है साथ ही एक पिकअप एवं उसके चालक को भी गिरफ्तार किया गया है.


मामले की पुष्टि करते हुए दरभंगा के वरीय पुलिस अधीक्षक बाबूराम ने बताया कि मेस के अंदर एक कार्टून और पिकअप से शराब का कार्टून उतार कर रखते हुए मेस के अंदर से तथा पिकअप से कुल 100 कार्टून शराब बरामद किया गया है मौके पर पुलिस पंहुच पिकअप को जब करते हुए पिकअप चालक को गिरफ्तार कर लिया गया.