बिहार बोर्ड ने जारी किया ओलंपियाड का रिजल्ट, स्टूडेंट एक क्लिक में यहां देखें अपना Result

बिहार बोर्ड ने जारी किया ओलंपियाड का रिजल्ट, स्टूडेंट एक क्लिक में यहां देखें अपना Result

PATNA : बिहार बोर्ड ने जिलास्तरीय ओलंपियाड का रिजल्ट जारी कर दिया है. इस परीक्षा में बिहार के विभिन्न स्कूलों के हजारों छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया था. दो भागों में इस ओलंपियाड का एग्जाम लिया गया था. बिहार बोर्ड जिलास्तरीय ओलंपियाड राउंड-2 और क्विज परीक्षा का आयोजन 24 और 25 जनवरी को हुआ था. जिसका रिजल्ट अब घोषित कर दिया गया है.

एक क्लिक में यहां देखें अपना रिजल्ट 

बिहार बोर्ड ने जिलास्तरीय ओलंपियाड में जिन उम्मीदवारों ने आवेदन किया था, वे अपने परिणाम को बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर देख सकते हैं. बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि 15006 स्टूडेंट्स ने हिस्सा लिया था. इस एग्जाम में कुल 456 प्रतिभागियों को सफलता मिली है.


बिहार बोर्ड की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक प्रथम पुरुस्कार पाने वाले को 20 हजार रुपये और मेडल, द्वितीय पुरुस्कार पाने वाले को 15 हजार रुपये और मेडल, तृतीय पुरुस्कार पाने वाले को 10 हजार रुपये और मेडल दिया जायेगा. इसके साथ ही सांत्वना पुरुस्कार पाने वाले को 8 हजार रुपये और मेडल दिए जायेंगे. 3-3 विषयों में 38 जिलों के चयनित छात्रों को ये पुरुस्कार दिए जायेंगे.