PATNA : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने मैट्रिक के बाद अब इंटरमीडिएट का एडमिट कार्ड प्रवेश पत्र रविवार को जारी कर दिया है. अब छात्र एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इंटर के प्रायोगिक परीक्षाओं के लिए प्रवेश पत्र रविवार को जारी कर दिया है. इंटर की परीक्षा में इस वर्ष 12 लाख से अधिक परीक्षार्थी शामिल होने वाले हैं. इसको लेकर तैयारी शुरू हो गई है. सैद्धांतिक विषयों की परीक्षा एक फरवरी से राज्य की विभिन्न केंद्रों पर आयोजित की जाएंगी.
बिहार बोर्ड के परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि समय पर परीक्षा और समय पर रिजल्ट देना बोर्ड की सर्वोच्च प्राथमिकता. वहीं परीक्षा में वही परीक्षार्थी शामिल होंगे जो सेंटअप में सफल हुए हैं. इसके लिए बोर्ड हर संभव तैयारी कर रहा है. आने वाले 10 जनवरी से 20 जनवरी के बीच राज्य के कई परीक्षा केंद्रों पर इंटर की प्रायोगिक परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी.