बिहार BJP में बड़े बदलाव की तैयारी, जानिए.. भीखू भाई ने शाह और नड्डा को क्या दी है रिपोर्ट

बिहार BJP में बड़े बदलाव की तैयारी, जानिए.. भीखू भाई ने शाह और नड्डा को क्या दी है रिपोर्ट

PATNA : भारतीय जनता पार्टी ने जुलाई महीने के आखिरी 4 दिनों में बिहार के अंदर जो बड़ा आयोजन किया, उसके बाद अब पार्टी के अंदर बड़े बदलाव की तैयारी हो रही है. दरअसल पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा दो दिनों तक पटना में रहे थे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बाद पार्टी में दूसरे नंबर पर आने वाले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी इस दौरान पटना पहुंचे थे. इन दोनों नेताओं ने अलग-अलग स्तर पर संगठन को लेकर महत्वपूर्ण बैठक भी की. हालांकि अमित शाह का दौरा पार्टी की अंदरूनी बैठकों के लिहाज से मीडिया को लेकर ओपन नहीं था. लेकिन अमित शाह ने जो मैसेज दिया वह बात जरूर सबके सामने आ गई. लेकिन फर्स्ट बिहार आपको बताने जा रहा है कि दरअसल जेपी नड्डा और अमित शाह के दौरे के दौरान ऐसा क्या हुआ कि बिहार बीजेपी में अब बड़े बदलाव की तैयारी हो रही है.



दरअसल 31 जुलाई को अमित शाह जब बीजेपी के संयुक्त मोर्चों की बैठक के समापन सत्र में शामिल होने के बाद पार्टी कार्यालय पहुंचे तो यहां बीजेपी के तमाम सांसदों विधायकों और पार्टी के बड़े नेताओं के साथ उनकी बैठक हुई. इस बैठक के बाद बिहार सरकार के मंत्रियों और केंद्र में बिहार से शामिल मंत्रियों के साथ भी एक बैठक हुई. लेकिन सभी बैठकों के बाद जेपी नड्डा और अमित शाह में पार्टी के तमाम नेताओं को बाहर जाने के लिए कह दिया. इसके बाद बिहार में पार्टी के लिए महत्वपूर्ण जिम्मेदारी निभा रहे भिखूभाई दलसानिया के साथ इन दोनों नेताओं की बैठक हुई. इन दोनों नेताओं ने भिखूभाई दलसानिया से पूरा फीडबैक भी लिया. दलसानिया को जब बिहार में संगठन की जिम्मेदारी दी गई थी तो यह चर्चा हुई थी कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह के बेहद करीबी हैं. गुजरात से आने वाले दलसानिया अक्सर शांत ही नजर आए हैं, लेकिन पिछले कुछ महीनों में उन्होंने जो होमवर्क किया है, उसका पूरा ब्योरा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और अमित शाह को दे दिया.



भिखूभाई दलसानिया ने प्रदेश नेतृत्व की कार्यशैली को लेकर भी संभवतः महत्वपूर्ण जानकारी साझा की है. बीजेपी और जेडीयू के बीच संबंधों को लेकर भी उन्होंने नंदा और शाह को रिपोर्ट दी है. अब इस रिपोर्ट के साथ अमित शाह और जेपी नड्डा दिल्ली में है और माना जा रहा है कि अगले कुछ दिनों में अगर बिहार बीजेपी के अंदर कोई बड़ा बदलाव होता है तो इसमें भी भिखूभाई दलसानिया के रिपोर्ट की भूमिका बेहद खास होगी. अब तक जो लोग भिखूभाई दलसानिया को नजरअंदाज करके चल रहे थे शायद उनके लिए अब बड़ी मुश्किल आने वाली है, क्योंकि बिहार बीजेपी में गुजरात फैक्टर का असर दिखने वाला है.