1st Bihar Published by: First Bihar Updated Thu, 08 Jun 2023 12:07:00 PM IST
- फ़ोटो
MUNGER: इस वक्त की बड़ी खबर मुंगेर से आ रही है, जहां मनी लॉन्ड्रिग केस में ओडिशा पुलिस ने बिहार बीजेपी के नेता को गिरफ्तार किया है। ओडिशा से आई पुलिस टीम ने बुधवार की रात बीजेपी के नेता को गिरफ्तार किया।
मनी लॉन्ड्रिंग केस में नौवागढ़ी महेशपुर निवासी भाजपा के प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य बीएम अमरेश को ओडिशा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। ओडिशा पुलिस ने मुंगेर पुलिस के सहयोग से बीजेपी नेता को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार बीजेपी नेता बीएम अमरेश की मेडिकल जांच कराने के बाद ओडिशा पुलिस भाजपा नेता को कोर्ट में पेश करेगी, पेशी के बाद बीजेपी नेता को अपने साथ ले जाएगी।
बताया जा रहा है कि ओडिशा पुलिस ने मुफस्सिल थाना क्षेत्र के महेशपुर गांव स्थित बीजेपी नेता के आवास से उन्हें गिरफ्तार किया है। बीएम अमरेश ने दो साल पहले ओडिशा के सुमित सुभम प्रधान का घर बनवाने के नाम पर उससे 23 लाख रूपये लिए थे।
