DARBHANGA : बिहार में तेज रफ़्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। राज्य के अंदर हर रोज कहीं न कहीं से ऐसी घटना निकल कर सामने आ ही जाती है। जिसमें सड़क हादसों में लोगों की जान जा रही है। इसके रोकथाम को लेकर सरकार और अन्य कई तरह की संस्था सड़क सुरक्षा सप्ताह चलाती रहती है। लेकिन, इसके बाबजूद पिछले कुछ दिनों से आकड़ों में कोई बड़ी गिरवाट देखने को नहीं मिल रही है। इस बीच अब एक ताजा मामला बिहार के दरभंगा से निकल कर सामने आ रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार,बिहार के दरभंगा में सड़क हादसों में दो लोगों की मौत हो गयी है। यह हादसा अतरबेल से जाले जाने वाली मुख्य सड़क मार्ग पर हुई है। इसकी वजह बोलेरो एवं बाइक के बीच हुई जोरदार टक्कर बताई जा रही है। इस घटना में मृत दोनों लोगों की पहचान हो गई है। यह दोनों लोग भाई- बहन बताए जा रहे हैं।
बताया जा रहा है कि, जिले के अतरबेल से ये दोनों भाई - बहन और मां बाइक पर सवार होकर जाले की तरफ जा रहे थे। इसी दौरान तेज गति से आ रही बोलेरो कार से उसकी टक्कर हो गई है। जिसमें घटनास्थल पर ही इन दोनों भाई- बहन की मौत हो गई है। जिसमें मृत दोनों भाई- बहन की पहचान रतनपुर निवासी रामकिशोर शर्मा के पुत्र राजा कुमार एवं पुत्री डोली कुमारी की मौत हो गई। जबकि लड़के की मां बुरी तरह से घायल बताई जा रही है। जिनका इलाज सिंहवाड़ा सीएचसी में चल रहा है।
इधर, इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इसके बाद शव को परिजनों को सौंप दिया है। इसके साथ ही मामले की छानबीन में जुट गयी है।