NAWADA: खबर नवादा से आ रही है, जहां बिजली कट से परेशान लोगों ने भारी बवाल कर दिया है। गुस्साए लोगों ने पावर सब स्टेशन में जमकर तोड़फोड़ की है। बिजली की आंख मिचौली से परेशान लोगों ने बिजली की मांग को लेकर गोविंदपुर बाजार को पूरी तरह से बंद करा दिया है।
दरअसल, गोविंदपुर में बिजली कट से परेशान लोगों के धैर्य ने आज जवाब दे दिया और गुस्साए लोगों ने सड़क पर उतरकर जमकर बवाल मचाया। आक्रोशित लोगों ने सड़क पर टायर जलाकर मुख्य मार्ग को जाम कर दिया और बाजार को पूरी तरह से बंद करा दिया। इस दौरान आक्रोशित लोगों ने पावर सब स्टेशन में जमकर तोड़फोड़ भी की।
लोगों का आरोप है कि बिजली विभाग के कर्मी कभी भी उपभोक्ताओं से अच्छा व्यवहार नहीं करते हैं और बिजली की जानकारी मांगने पर उनके साथ दुर्व्यवहार किया जाता है। लोगों का यह भी आरोप है कि गोविंदपुर में महज 3 से 4 घंटे ही बिजली मिलती है जबकि अन्य प्रखंडों में 18 से 20 घंटे बिजली मुहैया कराई जा रही है। जिसको लेकर लोगों का आज आक्रोश है।