1st Bihar Published by: Updated Sun, 22 Nov 2020 08:45:43 AM IST
- फ़ोटो
PATNA : बिहार विधान परिषद के आठ नवनिर्वाचित सदस्य आज शपथ लेंगे. आज दोपहर 12.30 बजे विधान परिषद सभागार में कार्यकारी सभापति अवधेश नारायण सिंह नवनिर्वाचित सदस्यों को शपथ दिलाएंगे.
इस बारे में जानकारी दिते हुए बिहार विधान परिषद के जनसंपर्क पदाधिकारी ने बताया कि शपथग्रहण समारोह के दौरान बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत अन्य मंत्री विधायक भी मौजूद रहेंगे.
नए सदस्यों में जदयू, भाजपा और भाकपा के दो-दो जीतकर आए हैं, जबकि एक कांग्रेस और एक निर्दलीय की भी जीत हुई है. शिक्षक और स्नातक कोटे से आठ सदस्य 12 व 13 नवंबर को चुनकर आए हैं जिसमें नीरज कुमार, देवेश चंद्र ठाकुर, सर्वेश कुमार, डॉक्टर एनके यादव, प्रोफेसर नवल किशोर यादव, प्रोफेसर संजय कुमार सिंह, केदारनाथ पांडे, मदन मोहन झा शामिल हैं.