1st Bihar Published by: Updated Thu, 09 Dec 2021 05:38:08 PM IST
- फ़ोटो
BANKA: इस वक्त की बड़ी खबर बांका से आ रही है जहां सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत हो गयी है। वही तीन की हालत गंभीर बनी हुई है। घटना बांका-ढाका मोड़ रोड की है।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि कार और ऑटो के बीच सीधी टक्कर हुई। टक्कर इतनी तेज थी कि ऑटो के परखच्चे उड़ गए। आनन फानन में घायलों को बांका सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने सभी को भागलपुर रेफर कर दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार ऑटो सवार बौंसी की ओर जा रहे थे तभी विपरित दिशा से एक अनियंत्रित कार सामने आ गयी। टक्कर इतनी भयानक थी कि ऑटो के परखच्चे उड़ गये। ऑटो में सवार बीएड कॉलेज की छात्रा नम्रता यादव, आदिल अंसारी सहित छह लोगों की मौत हो गयी है।
घटना से परिजनों के बीच कोहराम मचा हुआ है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर लिया और आगे की कार्रवाई शुरू की।