बिहार : भाजपा ने थमाया विधायक ज्ञानू को नोटिस, पार्टी को बताया था नेतृत्वविहीन

बिहार : भाजपा ने थमाया विधायक ज्ञानू को नोटिस, पार्टी को बताया था नेतृत्वविहीन

BIHAR : बिहार में भाजपा को लेकर विवादित बयान देने वाले बाढ़ के विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू अब मुश्किल में फंसते नजर आ रहे हैं. बीजेपी को नेतृत्वविहीन बताने और पार्टी विरोधी गतिविधियों को लेकर बाढ़ के विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू पर पार्टी ने शिकंजा कस दिया है. भाजपा ने इसको लेकर ज्ञानू से 14 दिनों के अंदर जवाब मांगा है. भाजपा की प्रदेश अनुशासन समिति के अध्यक्ष विनय सिंह ने ज्ञानू को कारण बताओ नोटिस जारी किया कर दिया है.


आपको बता दें कि ज्ञानू ने बिहार में पार्टी को नेतृत्वविहीन बताया था. उन्होंने सीधे तौर पर प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल और पार्टी विधानमंडल दल के नेता व उप मुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद को चुनौती भी दी थी. लेकिन अब इसको लेकर पार्टी ने उनको नोटिस थमा दिया है और 14 दिनों के अंदर जवाब देने को कहा है.