PURNEA : बिहार के पूर्णिया से बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है। यहां बंद कमरे में एक महिला सिपाही का शव बरामद किया गया है। जिसके बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल कायम है। इस महिला सिपाही ने खुद अपनी जान ली है या इसके पीछे कोई और वजह है फिलहाल नजदीकी थाने की पुलिस इस बिंदु पर जांच में जूट गई है।
मिली जानकारी के अनुसार, पूर्णिया में एक महिला सिपाही का शव खजांची हाट थाना क्षेत्र के न्यू सिपाही टोला स्थित उसके किराए के मकान से बरामद किया गया है। पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है। मृत सिपाही ट्रैफिक पुलिस में कांस्टेबल थी और किराए के मकान में रहती थी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। यह घटना पूर्णिया के खजांची हाट थाना क्षेत्र के न्यू सिपाही टोला की है।
बताया जा रहा है कि, महिला कॉन्स्टेबल 15 दिन पहले ही बतौर रीडर ट्रैफिक डीएसपी के कार्यालय में जॉइन किया था। यहां वो किराए के मकान में रहती थी। इसकी पहचान नीतू राय (33 साल) कटिहार के सहायक थाने के केंद्रपुरी मोहल्ले निवासी के रूप में हुई है। यह 13 साल से पुलिस में थी। बुधवार को नीतू के साथ काम करने वाली एक कॉन्स्टेबल उससे मिलने घर पहुंची। कमरे से बदबू आ रही थी। उसने पुलिस को सूचना दी। कमरा खोलकर देखा तो नीतू फंदे से लटकी थी। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
इधर, इस घटना को लेकर लाइन डीएसपी कृष्ण कुमार और हाट थानाध्यक्ष अनिल सिंह ने बताया कि कॉन्स्टेबल नीतू राय के पति स्व पंकज राय भी पुलिस डिपार्टमेंट में ही थे। पति की मौत के बाद साल 2013 में अनुकंपा पर नीतू ने बतौर कॉन्स्टेबल बिहार पुलिस में जॉइन किया था।