बिहार : बालू चोरी के दौरान धसान में दबकर मजदूर की मौत, कई जख्मी; पुलिस के खिलाफ आक्रोश

बिहार : बालू चोरी के दौरान धसान में दबकर मजदूर की मौत, कई जख्मी; पुलिस के खिलाफ आक्रोश

BHAGALPUR : बिहार के भागलपुर से एक सनसनीखेज मामला निकल कर सामने आ रहा है। यहां पहले से बैन बुढ़िया नदी से बालू के अवैध खनन करते समय धसान में दबकर मजदूर की मौत हो गई। इस हादसे में कई मजदूर जख्मी भी हुए हैं।अब इस पुरे मामले में जगदीशपुर पुलिस छानबीन कर रही है।


दरअसल, भागलपुर में बैन बुढ़िया नदी से अवैध खनन के कारण धसान में दबकर मजदूर की मौत हो गई। मृतक की पहचान स्थानीय फतेहपुर निवासी मनोज तांती के रूप में हुई है। यह हादसा सोमवार की अलसुबह चार बजे हुआ। जब जेसीबी से गहरा गड्ढा खोद कर जमीन के अंदर से बालू खुदाई की जा रही थी। वहीं, इस घटना को लेकर मृतक के भाई किशोर कुमार ने बताया कि उसके भाई को बालू के अवैध खनन कराने वाले पंकज यादव समेत तीन लोग रविवार की रात 10 बजे घर से बुला कर ले गए थे। बालू खनन करने के बाद रात को दो बजे भाई लौट आया था।


वहीं, सोमवार की सुबह करीब चार बजे ले गए मजदूर की मौत हो गई। वहां से आनन-फानन में जवाहरलाल नेहरू अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। मजदूर के मृत शरीर मे सिर पर गहरे जख्म के निशान मिले हैं। शरीर के अधिकांश हिस्से में मिट्टी-बालू लगा मिला है। बताया जा रहा है कि,  जगदीशपुर थाना क्षेत्र में मौजूद प्रतिबंधित घाटों और जमीन के अंदर से दिन-रात बालू का अवैध खनन, भंडारण और ढुलाई कराया जा रहा है।


आपको बताते चलें कि,पिछले ही दिनों स्थानीय लोगों ने डीएम, एसएसपी, खान निरीक्षक समेत अन्य अधिकारियों से बालू चोरों की सक्रियता और ग्रामीण सड़कों पर दिन-रात ट्रैक्टर-ट्रक की आवाजाही से होने वाली दुर्घटनाओं से निजात दिलाने की गुहार लगाई थी। इसके बाद वरीय अधिकारियों ने जगदीशपुर थानाध्यक्ष को समस्या के निदान के लिए शिकायत भेज दी थी। तब लोगों ने जिन जगहों को चिन्हित कर शिकायत की थी, उन जगहों पर छापेमारी नहीं की गई थी।