बिहार : बजाज के शोरुम में लगी भीषण आग, करोड़ों रूपए की संपत्ति का नुकसान

बिहार : बजाज के शोरुम में लगी भीषण आग, करोड़ों रूपए की संपत्ति का नुकसान

ARARIYA : बड़ी खबर बिहार के अररिया से आरही है जहां जिला मुख्यालय स्थित बजाज के शोरुम में भीषण आग लग गई. आग लगने से करोड़ों रूपए की संपत्ति का नुकसान हुआ है. बताया जा रहा है कि आग लगने से 60 से अधिक बाइक जलकर राख हो गई है. शोरुम में अगलगी की इस घटना के बाद घटनास्थल पर अफरा तफरी का माहौल बन गया. यह घटना टीके मोटर्स बजाज कंपनी के शोरूम में बुधवार देर रात की बताई जा रही है. आग लगने की वजह फिलहाल स्पष्ट नहीं हो सकी है. लेकिन बिजली के शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जताई जा रही है.


आपको बता दें कि इस घटना से शोरूम सर्विस सेंटर को काफी अधिक नुकसान हुआ है. मिली जानकारी के मुताबिक लाखों रूपए के पार्ट्स सहित कई कागजात जलकर राख हो गए हैं. दमकल और स्थानीय लोगों की मदद से काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया है. मिली जानकारी के मुताबिक शोरूम के मालिक अपने घर चले गए थें. उन्हें फोन पर आग लगने की जानकारी मिली .


इसके बाद सभी घर से शोरूम पहुंचे और फायर ब्रिगेड को इसकी सूचना दी. लेकिन फायर ब्रिगेड टीम नहीं पहुंची. इसके बाद आसपास के कुछ लोग मार्केटिंग यार्ड स्थित फायर ब्रिगेड स्टेशन गये और फायर ब्रिगेड की टीम को अपने साथ लेकर मौके पर पहुंचे. शोरूम के चारों तरफ से बंद होने की वजह से पानी अंदर नहीं जा रहा था. काफी देर बाद आग पर काबू पाया गया. लेकिन तबतक करोड़ों रूपए का नुकसान हो चूका था. घटना को लेकर लोगों में मायूसी छाई हुई थी.