बिहार में इन दिनों रसूख के लिए हर्ष फायरिंग का एक दौर सा चल पड़ा है। पिछले कुछ दिनों से छोटी सी कोई पार्टी हो शादी और पूजा जैसे बड़े अवसर पर हर्ष फायरिंग करना मतलब खुद को बड़ा ताकतवर दिखाना जैसा हो गया है। लेकिन, मामला तब बिगड़ जाता है जब इस हर्ष फायरिंग में बात किसी के जान जाने में जाती है। इसी कड़ी में अब एक ताजा मामला मुजफ्फरपुर से निकल कर सामने आ रहा है। जहां एक शख्स बच्चों की भीड़ में खड़ा होकर हर्ष फायरिंग की घटना को अंजाम दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार, जिले के कांटी थाना क्षेत्र के साइन पंचायत के गोसी छपरा में एक शख्स बच्चों की भीड़ में खड़ा होकर एक व्यक्ति किस तरह से बंदूक से फायरिंग कर रहा है। अब इस पुरे मामले का वीडियो सोशल मीडया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि बच्चों की भीड़ में खड़ा होकर एक व्यक्ति किस तरह से बंदूक से फायरिंग कर रहा है। फर्स्ट बिहार इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।
वहीं, वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर लोग तरह-तरह के सवाल उठा रहे हैं। बताया जा रहा है कि एक कार्यक्रम के दौरान इस तरह की घटनाएं हुई है। हालांकि, यह अवसर कसी चीज़ का था पुलिस की टीम जांच में जुट गयी है। इसके साथ ही पुलिस इस बात की भी जांच में लग गयी है कि हर्ष फायरिंग करने वाला शख्स कौन है।
इधर, वीडियो वायरल मामले में पूछे जाने पर डीएसपी पश्चिमी अभिषेक आनंद ने कहा कि, मुझे भी वायरल वीडियो की जानकारी सोशल मीडिया से मिली है। स्थानीय कांटी थाना को पूरे मामले की जांच पड़ताल कर विधि सम्मत कठोर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है। जो भी दोषी होंगे उनके खिलाफ आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। अगर लाइसेंसी बंदूक है तो नियमानुसार जप्त किया जाएगा ।