BHAGALPUR: बड़ी खबर भागलपुर से आ रही है, जहां बाढ़ पीड़ितों को लेकर जा रही नाव हादसे की शिकार हो गई। नाव के पलटने से नाव पर सवार एक दर्जन से अधिक लोग पानी में जा गिरे, जिसके बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। किसी तरह से लोगों को बाहर निकालाय गया हालांकि एक बच्चा अब भी लापता है।
दरअसल, नाथनगर प्रखंड क्षेत्र के बैरिया घाट के पास बाढ़ पीड़ितों को लेकर आ रही एक नाव पलट गई। नाव पर मवेशी और करीब एक दर्जन से अधिक महिला, पुरुष और बच्चे सवार थे। नाव के पलटते ही कुछ लोग तैरकर नदी से बाहर निकल आए जबकि कुछ लोगों को दूसरी नाव की मदद से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है।
हादसे में नाव पर सवार मवेशी और सारा सामान पानी में बह गया है और कुछ पता नहीं चल रहा है। बताया जाता है की सभी बैरिया गांव के हैं। अपने परिवार के साथ बाढ़ का पानी अधिक हो जानें के कारण घर का सामान और बच्चों को लेकर सुरक्षित स्थान पर जा रहे थे, तभी बैरिया घाट के समीप नाव पलट गई।