PATNA : बिहार विधानसभा उपचुनाव के नतीजे आज सामने आ जाएंगे. तारापुर और कुशेश्वरस्थान में दोनों विधानसभा सीटों के लिए मतगणना का काम शुरू हो चुका है. दोनों सीटों पर कम अंतर से दोनों पार्टियां आगे-पीछे हो रही है. वहीं, महागठबंधन तोड़कर अकेले लड़ी कांग्रेस लड़ाई से बाहर दिख रही है.
- छठे राउंड के 34 हजार 932 मतों की गिनती पूरी हो चुकी है. 6ठें राउंड में जदयू के अमन भूषण हजारी को 14648 वोट मिले हैं. वहीं, राजद के गणेश भारती को 14069 वोट मिले हैं. कांग्रेस को 1150 मत तो वहीं लोजपा (रामविलास) को 1703 वोट मिले हैं.
- पांचवे राउंड की काउंटिंग के बाद कुशेश्वरस्थान सीट से जदयू के अमन भूषण हजारी 426 वोट से आगे हो गए हैं. उन्हें 12230 वोट मिले हैं. जबकि राजद के गणेश भारती दूसरे नंबर पर चल रहे हैं. उन्हें अबतक 11804 वोट मिले हैं.
- कुशेश्वरस्थान में चौथे राउंड तक RJD उम्मीदवार गणेश भारती को 9696 वोट मिले हैं. JDU उम्मीदवार अमन हाजरी को 9331 वोट मिले हैं.
- कुशेश्वरस्थान में तीसरे राउंड तक RJD उम्मीदवार गणेश भारती को 7523 वोट मिले हैं. JDU उम्मीदवार अमन हाजरी को 6853 वोट मिले हैं.
इधर तारापुर में पहले राउंड की गिनती में जेडीयू कैंडिडेट राजीव कुमार सिंह आगे चल रहे थे लेकिन दूसरे राउंड के बाद से RJD के अरुण साह आगे हो गए है.
- तारापुर विधानसभा सीट की तीसरे राउंड की मतगणना में राजद प्रत्याशी अरुण साह 2001 वोटों से आगे चल रहे हैं. राजद कैंडिडेट अरुण साह को 4301 तो जेडीयू के राजीव कुमार सिंह को 2300 वोट मिले हैं.
- तारापुर में दूसरे राउंड में RJD ने 917 वोटों से आगे हो गई है.
- तारापुर में पहले राउंड में RJD के अरुण साह को 2977 और JDU के राजीव कुमार सिंह को 3201 वोट मिले हैं. जेडीयू उम्मीदवार राजद उम्मीदवार से 224 वोटों से आगे चल रहे हैं.