मतगणना LIVE: कुशेश्वरस्थान में 8वें राउंड में JDU 5367 वोट से आगे, तारापुर में लीड कर रही RJD

मतगणना LIVE: कुशेश्वरस्थान में 8वें राउंड में JDU 5367 वोट से आगे, तारापुर में लीड कर रही RJD

PATNA : बिहार विधानसभा उपचुनाव के नतीजे आज सामने आ जाएंगे. तारापुर और कुशेश्वरस्थान में दोनों विधानसभा सीटों के लिए मतगणना का काम शुरू हो चुका है. दोनों सीटों पर कम अंतर से दोनों पार्टियां आगे-पीछे हो रही है. वहीं, महागठबंधन तोड़कर अकेले लड़ी कांग्रेस लड़ाई से बाहर दिख रही है.   


आठवें राउंड में कुशेश्वरस्थान विधानसभा सीट से जदयू प्रत्याशी अमन भूषण हजारी 5367 मत से आगे हो गए हैं. 8वें राउंड में राजद को 16340, जदयू को 21707, कांग्रेस को 1830 और लोजपा रामविलास को 2232 वोट मिले हैं. आठवें राउंड में 46 हजार 742 मतों की गिनती पूरी हो चुकी है.