PATNA : बिहार विधानसभा उपचुनाव के नतीजे आज सामने आ जाएंगे. तारापुर और कुशेश्वरस्थान में दोनों विधानसभा सीटों के लिए मतगणना का काम शुरू हो चुका है. दोनों सीटों पर कम अंतर से दोनों पार्टियां आगे-पीछे हो रही है. वहीं, महागठबंधन तोड़कर अकेले लड़ी कांग्रेस लड़ाई से बाहर दिख रही है.
सातवें राउंड में कुशेश्वरस्थान विधानसभा सीट से जदयू प्रत्याशी अमन भूषण हजारी 3320 मत से आगे हो गए हैं. 7वें राउंड में राजद को 15094, जदयू को 18414, कांग्रेस को 1378 और लोजपा रामविलास को 1830 वोट मिले हैं. सातवें राउंड में 40 हजार 732 मतों की गिनती पूरी हो चुकी है.
इधर तारापुर विधानसभा सीट पर चौथे राउंड की काउंटिंग में राजद प्रत्याशी अरुण साह 2250 वोटों से आगे चल रहे हैं. राजद कैंडिडेट अरुण साह को 12624 तो जेडीयू के राजीव कुमार सिंह को 10374 वोट मिले हैं.