मतगणना LIVE: कुशेश्वरस्थान में 11 राउंड की काउंटिंग पूरी, JDU 8960 वोट से आगे

मतगणना LIVE: कुशेश्वरस्थान में 11 राउंड की काउंटिंग पूरी, JDU 8960 वोट से आगे

PATNA : बिहार विधानसभा उपचुनाव के नतीजे आज सामने आ जाएंगे. तारापुर और कुशेश्वरस्थान में दोनों विधानसभा सीटों के लिए मतगणना का काम शुरू हो चुका है. दोनों सीटों पर कम अंतर से दोनों पार्टियां आगे-पीछे हो रही है. वहीं, महागठबंधन तोड़कर अकेले लड़ी कांग्रेस लड़ाई से बाहर दिख रही है.  




ग्यारहवें राउंड में कुशेश्वरस्थान विधानसभा सीट से जदयू प्रत्याशी अमन भूषण हजारी 8960 मत से आगे हो गए हैं. 11वें राउंड में राजद को 21902, जदयू को 30809, कांग्रेस को 2680 और लोजपा रामविलास को 3032 वोट मिले हैं. 11वें राउंड में 64 हजार 780 मतों की गिनती पूरी हो चुकी है.