बिहार : मोदी, सोनिया, प्रियंका को टीका लगाने वाला अस्पताल अब झोलाछाप डॉक्टरों के भरोसे

बिहार : मोदी, सोनिया, प्रियंका को टीका लगाने वाला अस्पताल अब झोलाछाप डॉक्टरों के भरोसे

ARWAL : बिहार के अरवल स्थित सरकारी अस्पताल के कारनामें रुकने का नाम नही ले रही हैं. अब करपी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में झोलाछाप डॉक्टर के मरीजों का ऑपरेशन करते वीडियो वायरल हो रहा है. आपको बता दें कि ऑपरेशन के लिए स्वास्थ्य विभाग की तरफ से एक सर्जन की नियुक्ति की गई थी. लेकिन अस्पताल के स्वास्थ्य प्रबंधक ने प्रियांशु क्लीनिक के नाम से निजी नर्सिंग होम चलाने वाले झोलाछाप डॉक्टर उपेंद्र कुमार को ऑपरेशन के लिए बुला लिया. फिर क्या था जैसे ही डॉक्टर अस्पताल पहुंचा एक के बाद एक 10 महिलाओं का सिजेरियन ऑपरेशन कर दिया गया.


झोलाछाप डॉक्टर द्वारा ऑपरेशन का वीडियो मरीज के परिजनों ने बना लिया. अब वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वहीं मामला सामने आने के बाद सिविल सर्जन डॉ अरविंद कुमार ने हैरानी जताई है.बताया जा रहा है कि स्वास्थ्य प्रबंधक की मिलीभगत से अस्पताल में आए मरीजों को इसी झोलाछाप डॉक्टर के पास रेफर किया जाता है. आपको बता दें कि यह वही स्वास्थ्य केंद्र है जहां पर फर्जी तरीके से पीएम नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और फिल्म स्टार प्रियंका चोपड़ा का भी RT-PCR टेस्ट कर दिया गया था.