बिहार: एम्बुलेंस से 10 लाख की शराब बरामद, हरियाणा का 2 शराब तस्कर भी गिरफ्तार

बिहार: एम्बुलेंस से 10 लाख की शराब बरामद, हरियाणा का 2 शराब तस्कर भी गिरफ्तार

GOPALGANJ: इस वक्त की बड़ी खबर गोपालगंज से आ रही है जहां पुलिस ने शराब तस्कर के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने  एक एम्बुलेंस को जब्त किया है। जिससे शराब की बड़ी खेप बरामद किया गया है। 


एम्बुलेंस से शराब की तस्करी की जा रही थी। इस बात की सूचना मिलते ही पुलिस ने कार्रवाई की और एम्बुलेंस से दस लाख रुपये का शराब बरामद किया गया। पुलिस ने हरियाणा के दो शराब तस्कर को भी गिरफ्तार किया। 


बताया जाता है कि शराब की खेप मुजफ्फरपुर भेजी जा रही थी लेकिन उससे पहले गोपालगंज में इसे पकड़ लिया गया। जब एम्बुलेंस के गेट को खोला गया तो शराब की खेप को देखकर पुलिस भी हैरान रह गयी। एम्बुलेंस से बरामद शराब की कीमत दस लाख रुपये बतायी जा रही है। गिरफ्तार दोनों शराब तस्कर से फिलहाल पुलिस पूछताछ कर रही है।