1st Bihar Published by: Updated Mon, 27 Dec 2021 07:25:00 AM IST
- फ़ोटो
PATNA : पहाड़ों पर बर्फबारी का असर मैदानी इलाकों में भी दिखने लगा है. बात करें बिहार की तो यहां भी मौसम बदलने लगा है. वहीं बीते रविवार को दोपहर बाद राज्य में कई हिस्सों में बादल छाये रहे. जहां अधिकतम तापमान में कमी देखने को मिल रही है. आज यानी सोमवार को बादल छाय रहेगें.
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार सोमवार को राज्य के अधिकतर भाग में बादल छाये रहेंगे. और तीन-चार दिनों तक दिन का तापमान नीचे आएगा. जिससे कई जिलों में शीतलहर की स्थिति बन सकती है. पहले के पूर्वानुमान के अनुसार 27 से बारिश के आसार थे.
लेकिन अब मौसम विभाग के अनुसार 28 दिसंबर को कई जिलों में बारिश होगी. 29 को बारिश का दायरा और भी ज्यादा बढ़ेगा. बारिश की वजह से राज्य भर में कनकनी बढ़ेगी. बारिश और