PATNA : बिहार में ठंड बढ़ने लगी है. हर दिन तापमान में तेजी से गिरावट हो रही है.पहाड़ी इलाकों से आ रही पछुआ हवा के कारण बिहार के तापमान में गिरावट देखी जा रही है. जहां विभाग ने राज्य के 1 जिलों के लिए शीत दिवस घोषित किया है. पटना मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार राज्य के बक्सर, भभुआ, औरंगाबाद, नवादा, गया, पूर्णिया, किशनगंज, दरभंगा, मधुबनी, भभुआ और रोहतास में शीतलहर का पूर्वानुमान है.
वहीं तीन दिनों के बाद राज्य के मौसम कुछ बदलाव दिखेगा. मौसम विज्ञानी संजय कुमार की मानें तो 24 दिसंबर से पछुआ की जगह पूर्वी हवा चलने के आसार हैं, जिसके कारण न्यूनतम तापमान में सुधार होगा. बता दें सोमवार की तुलना में मंगलवार को राज्य के मौसम में थोड़ा बदलाव देखने को मिला.
मंगलवार को पछुआ हवा की गति में कमी आने से न्यूनतम तापमान में सुधार आया. सोमवार को राजधानी का न्यूनतम तापमान 6.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था, जबकि मंगलवार को 7.6 पर आया. वहीं, 5.2 डिग्री सेल्सियस के साथ गया प्रदेश का सर्वाधिक ठंडा शहर रहा.