बिहार में बदला मौसम, कई जगह हुई बारिश, 2 दिनों तक रहेगा कोल्ड डे

बिहार में बदला मौसम, कई जगह हुई बारिश, 2 दिनों तक रहेगा कोल्ड डे

PATNA : बिहार के मौसम ने फिर अपना रंग बदला है. मंगलवार को देर शाम करीब घंटे भर बारिश हुई. जिससे ठंड में इजाफा हुआ. जहां दिन में कभी कभी धूप निकली तो अधिकतर समय असमान में बदल छाए रहे. 


मौसम विभाग के अनुसार 29 और 30 दिसंबर को राज्य में शीत दिवस और कोल्ड डे होने की संभावना जताई है. मंगलवार को भोजपुर, बक्सर, मुजफ्फपुर, दरभंगा और अरवल के कुछ भागों में भी बारिश हुई. इसके अलावा गया में 1.6 और डेहरी में 3.0 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई. इस मध्यम बारिश के चलते ठंड बढ़ने की उम्मीद है. 


राज्य में सबसे सर्द पूसा में रहा. जहां का न्यूनतम तापमान 9.4 डिग्री से. दर्ज किया गया है. मौसम विभाग के मुताबिक इस दौरान राज्य के कई हिस्सों में हल्के कोहरे के साथ ही मध्यम बारिश भी होगी.