बिहार : 26 नए केस इनमें 17 बच्चे, पूरा गांव बना कंटेनमेंट जोन; ओमिक्रोन जांच को भेजे सैंपल

 बिहार : 26 नए केस इनमें 17 बच्चे, पूरा गांव बना कंटेनमेंट जोन; ओमिक्रोन जांच को भेजे सैंपल

PATNA : बिहार में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. लगातार दूसरे दिन कोरोना के नए संक्रमित मरीजों की संख्या 25 के आंकड़े को पार कर गई है. बता दें सोमवार को बिहार में 26 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले है. जहां राज्य में 118 दिन के बाद एक्टिव मरीजों की संख्या 100 के पार कर गई है.


सोमवार को पटना के कई इलाकों में 11 कोरोना के मरीज मिले हैं. जिसमें तीन बच्चे भी शामिल हैं. इसमें दो बच्चे एक ही परिवार के बोरिंग रोड के जबकि एक बच्चा दीदारगंज का है. वहीं दूसरी तरफ सोमवार को शेखपुरा में 14 बच्चों और जमालपुर के BMP-9 में 3 जवानों के संक्रमित होने के बाद दोनों इलाकों को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है. 


जानकारी के अनुसार शेखपुरा में घर-घर जाकर ट्यूशन पढ़ाने वाला अभिषेक कुमार पहले खुद पॉजिटिव हुआ इसके बाद उसके सम्पर्क में आए 14 बच्चे सोमवार को कोरोना की चपेट में आ गए. हैरान करने की बात यह कि होम आइसोलेशन में रहने की बजाए शिक्षक ने लापरवाही दिखायी और बेंगलुरू फरार हो गया. अब जिला प्रशासन कार्रवाई की बात कह रहा है.