1st Bihar Published by: Updated Thu, 06 Jan 2022 07:15:06 AM IST
- फ़ोटो
BIHAR SHARIF : इस वक्त एक बड़ी खबर आ रही है जहां बिहारशरीफ बाजार समिति में 30 से अधिक दुकानों में भीषण आग लग गई. जिससे लगभग 50 लाख से अधिक का नुकसान होने क अंदाजा बताया जा रहा है. बुधवार की रात करीब 2:00 बजे बिहारशरीफ बाजार समिति के दुकानों में अचानक आग लग गई. जिससे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया.
आग लगने की तुरंत सूचना फल विक्रेता शाहनवाज खान उर्फ गुड्डू ने जिला प्रशासन को दी. सूचना मिलने के बाद मौके पर दो दमकल की गाड़ियां पहुंची मगर आग पर काबू नहीं पाया गया. प्रातः तक दुकान है जलती रहे और दमकल कर्मी आग बुझाने में जुटे रहे. शाहनवाज खान उर्फ गुड्डू ने बताया कि इस घटना में करीब 30 दुकानों में आग लगी है जिसमें 50 लाख रुपए की संपत्ति नुकसान होने का अनुमान है. इस घटना में वह दुकानों जली है जो मसाला आलू प्याज से संबंधित दुकानें हैं.
कई दुकानों के भीतर दुकानदार सो रहे थे मगर गनीमत यह रही कि उनकी जान बच गई. आग की लपट देखते ही लोग अपने अपनी दुकानों को छोड़कर बाहर निकल गए. लहेरी के थानेदार सुबोध कुमार ने बताया कि इस आग ने कई दुकानों को अपनी आगोश में ले लिया जिससे लाखों का नुकसान हुआ है.