1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 26 Jul 2023 01:37:57 PM IST
- फ़ोटो
BHAGALPUR : इस वक्त की बड़ी खबर भागलपुर से निकल कर सामने आ रही है। यहां पल निर्माण निगम के कार्यपालक अभियंता के घर में निगरानी की छापामारी हुई है। इस छापेमारी के घर से लाखों का कैश और अवैध संपत्ति का खुलासा हुआ है। निगरानी टीम आगे की कार्रवाई में जुटी है।
दरअसल, पुल निर्माण निगम के भागलपुर में कार्यरत कार्यपालक अभियंता कार्यपालक अभियंता श्रीकांत शर्मा के घर में निगरानी विभाग की बड़ी कार्रवाई हुई है। छापामारी के बाद पुल निर्माण निगम विभाग के कार्यपालक अभियंता को गिरफ्त में लिया है। फिलहाल निगरानी की टीम अवैध सम्पति सहित अन्य कागजातों को खंगालने में जुटी है। निगरानी की टीम ने जोग्सर थाना क्षेत्र के हनुमाननगर स्थित आवास पर छापा मारा है।
वहीं, निगरानी विभाग के डीएसपी सत्यकाम ने बताया कि 24 जुलाई को श्रीकांत शर्मा के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई थी। यह इंजीनियर हैं बिहार राज्य पुल निर्माण निगम लिमिटेड में। इनके खिलाफ आय से अधिक संपत्ति के मामले में एक्शन लिया गया है। इसको लेकर कोर्ट से सर्च वारंट ले लिया गया था। पटना निगरानी विभाग की टीम ने यह छापेमारी की है। प्रथम दुष्टता में कई कागजात जमीन से संबंधित कागज, आभूषण और नगद लगभग 2 से भरा हुआ मिला है। प्रथम दृष्टी में 70 से 80 लख रुपए नगद बरामद होने के अनुमान लगाया गया है।