1st Bihar Published by: Ravi Updated Thu, 28 Jan 2021 01:21:42 PM IST
- फ़ोटो
HAJIPUR: इस वक्त की बड़ी खबर वैशाली से आ रही है. यहां पर अपराधियों ने एक्सिस बैंक में 47 लाख रुपए लूट लिया है. यह घटना विदुपुर के कंचनपुर की है.
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि चार बाइक सवार अपराधी बैंक में ग्राहक बनकर गए और इस घटना को अंजाम दिया है. सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची हुई है. अपराधियों को पकड़ने के लिए पुलिस कई जगहों पर छापेमारी में जुट गई है. फिलहाल पुलिस लूट की अधिकारिक पुष्टि नहीं कर रही है.
बताया जा रहा है कि सभी अपराधी नकाबपोश थे. सभी के पास हथियार था. दो बाइक से आए थे और चारों अपराधी ग्राहक बनकर बैंक में घुस गए. एक साइड में ग्राहकों को हथियार दिखाकर साइड कर दिया और बाकी अपराधी बैंक के कर्मियों पर पिस्टल दिखाकर अपने कब्जे में कर लिए. इस दौरान करीब 47 लाख रुपए बैग में भरे और अपराधी फरार हो गए. बताया जा रहा है कि अपराधियों ने इस दौरान बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे को भी क्षतिग्रस्त कर दिया है.