ब्रेकिंग न्यूज़

एक बोरी सिक्का लेकर बेटी को स्कूटी दिलाने पहुंचा पिता, शोरूम के कर्मचारियों ने किया स्वागत Bihar News: बिहार में चेकिंग के दौरान CRPF जवानों और दारोगा के परिवार के बीच मारपीट, बीच सड़क पर खूब चले लात-घूंसे; वीडियो वायरल Bihar Election 2025: ‘सरकार बनी तो 20 महीने में चीनी मिल चालू करेंगे’, दरभंगा में तेजस्वी यादव की बड़ी घोषणा Bihar Election 2025: ‘सरकार बनी तो 20 महीने में चीनी मिल चालू करेंगे’, दरभंगा में तेजस्वी यादव की बड़ी घोषणा मंत्री अशोक चौधरी और JDU महासचिव रंजीत झा का जहानाबाद में जनसंपर्क, कहा- CM नीतीश के नेतृत्व में विकसित बिहार का सपना हो रहा साकार Bihar Election 2025: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव की दहाड़, नाम लिए बिना पाकिस्तान को कुत्ते की पूंछ बताया Bihar Election 2025: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव की दहाड़, नाम लिए बिना पाकिस्तान को कुत्ते की पूंछ बताया देश मे अमन शांति बनाए रखने के लिए महागठबंधन की सरकार जरूरी: मुकेश सहनी देश मे अमन शांति बनाए रखने के लिए महागठबंधन की सरकार जरूरी: मुकेश सहनी Bihar Election 2025: बिहार में चुनाव प्रचार करेगी अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी, 20 स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की

विधानसभा उपचुनाव : कुशेश्वरस्थान में कड़ी मेहनत कर रहे चिराग, क्या नई पार्टी का खुलेगा खाता

1st Bihar Published by: Updated Wed, 20 Oct 2021 05:06:08 PM IST

विधानसभा उपचुनाव : कुशेश्वरस्थान में कड़ी मेहनत कर रहे चिराग, क्या नई पार्टी का खुलेगा खाता

- फ़ोटो

DARBHANGA : लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के बैनर तले पहली बार अपना उम्मीदवार उतारने वाले चिराग पासवान इन दिनों विधानसभा उपचुनाव में कड़ी मेहनत कर रहे हैं। चिराग पासवान ने तारापुर और कुशेश्वरस्थान दोनों सीटों पर अपनी पार्टी के उम्मीदवार उतारे हैं। फिलहाल चिराग कुशेश्वरस्थान में अपने उम्मीदवार के लिए लगातार प्रचार कर रहे हैं।


चिराग पासवान के साथ पार्टी के दूसरे नेता भी कुशेश्वरस्थान में कैंप कर रहे हैं। पार्टी ने कुछ नेताओं को तारापुर में भी जिम्मेदारी दी है। उस स्थान के बाद चिराग तारापुर का रुख करेंगे। कुशेश्वरस्थान में लगातार बारिश के बीच चिराग पासवान का चुनाव प्रचार लगातार जारी है। आज भी उन्होंने कई इलाकों में जनसंपर्क अभियान चलाया है।


इस इलाके में बाढ़ का प्रभाव देखते हुए चिराग नाव के जरिए भी जनसंपर्क कर रहे हैं। चिराग पासवान के साथ पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राजीव तिवारी पार्टी के बिहार संसदीय बोर्ड अध्यक्ष अभिलाष पांडेय और शाहनवाज अहमद कैफी भी इलाके में चुनाव प्रचार कर रहे हैं। चिराग पासवान ने आज बड़ला, पोस्ट उछटी, कुशेश्वरस्थान, बिरौल जैसे इलाकों का दौरा किया है।


लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने आज कुशेश्वरस्थान विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी अंजू देवी के पक्ष में जनसंपर्क अभियान चलाया। इस दौरान वे विसरिया प्रखंड अंतर्गत मोहिम चातर मदहर पधारी सोनपुर ठीका हाटी और उचटी  सहित दर्जन भर गांवो में लोगों से जनसंपर्क किया। चिराग पासवान ने इस दौरान आम जनता से हेलिकॉप्टर छाप पर बटन दबाकर भारी मतों से विजय बनाने की अपील की। पूरे दिन बारिश होने के बावजूद लोग चिराग पासवान से मिलने पहुंचे थे। भारी बारिश में भींगते हुए लोगों ने चिराग पासवान का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया।


चिराग पासवान ने भी इसे लेकर लोगों को धन्यवाद दिया। चिराग पासवान ने कहा कि जनसंपर्क अभियान के तहत कई ऐसी जन समस्याओं को महसूस किया जिसमें शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े संसाधनों का पूरे विधानसभा क्षेत्र में घोर अभाव है। मैं लोगों के अंदर जो आक्रोश देख रहा हूं वह आक्रोश निश्चित रूप से कुशेश्वरस्थान के तकदीर को बदलेगा। युवा एवं दलित विरोधी नीतीश सरकार को उखाड़ फेकने की काम करेंगी। इस बार बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट के पक्ष में खड़ा होने का कुशेश्वरस्थान की जनता ने पूरी तरह मन बना लिया है। 


चिराग पासवान ने कहा कि नीतीश सरकार सड़क की जाल बिछाने की बात करती है लेकिन यह साफ झलक रहा है कि कुशेश्वरस्थान विधानसभा की सड़कों की स्थिति कितनी बदतर है और आज भी कई गांव के संपर्क सड़क के माध्यम से ना होने की स्थिति में यातायात के साधन के रूप में लोग नाव का सहारा लेने को आज भी मजबूर हैं। सीएम नीतीश कुमार कुशेश्वरस्थान विधानसभा में अपने दर्जन भर मंत्री एवं विधायकों को उतार दिए है। कई सांसद कैंप कर रहे हैं। आखिर विकास पूरी ईमानदारी से की गई है तो फिर डर का कारण क्या है ?


चिराग ने कहा कि कुशेश्वरस्थान और तारापुर के विधानसभा के परिणाम के साथ हीं बिहार की सरकार ध्वस्त हो जाएगी। कुशेश्वरस्थान में एक भी स्तरीय अस्पताल नहीं है लेकिन नीतीश कुमार ढ़ीढ़ोरा पीटेंगे कि 16 वर्षों में काफी विकास हुआ उन्होंने कहा कि अगर सही में विकास हुआ है तो सीएम नीतीश कुमार जी बताएं कि कुशेश्वरस्थान विधानसभा क्षेत्र में जनजीवन को लेकर मूलभूत सुविधाएं क्या है?


साथ ही उन्होंने आगे यह भी कहा कि कुशेश्वरस्थान में महाविद्यालय तक नहीं है और युवा विरोधी सरकार विकास की बात करती है। कुशेश्वरस्थान में जन सुविधाओं का घोर अभाव है। इस मौके पर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी, पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शाहनवाज अहमद कैफी, प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी, संसदीय बोर्ड के प्रदेश अध्यक्ष हुलास पांडेय, युवा लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रणव कुमार, राष्ट्रीय सचिव रवि तीकू, प्रदेश प्रवक्ता राजेश भट्ट, पूर्व प्रत्याशी पूनम कुमारी, राजीव ठाकुर, कौशल किशोर पासवान, संजय पासवान सहित कई नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे।