1st Bihar Published by: Updated Sun, 24 Jul 2022 08:43:29 PM IST
- फ़ोटो
PATNA: बिहार में पूर्ण शराबबंदी है इसके बावजूद लोग अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहे हैं। पटना में शराबबंदी के बावजूद लोग बीच सड़क पर दारू पार्टी कर रहे थे। इस बीच पुलिस की गश्ती वैन आ पहुंची। पुलिस को देख लोग भागने लगे। तभी पुलिस ने तीन लोगों मौके से गिरफ्तार कर लिया।
वही मौके से एक बाइक, गिलास, सिगरेट, शराब की बोतल बरामद किया गया है। पुलिस ने ब्रेथ एनलाइजर से तीनों की जांच की तब पता चला कि तीनों ने शराब पी रखी है। जिसके बाद तीनों को पहले पत्रकार नगर थाने ले जाया गया। जहां पूछताछ के बाद सभी को जेल भेजा गया।
तीनों की पहचान नालंदा निवासी प्रोपर्टी डीलर रौशन, मालसलामी निवासी आलोक और अगमकुआं के रहने वाले नंदा कुमार के रूप में हुई है। इन सभी की गिरफ्तारी कांटी फैक्ट्री रोड से हुई है। जहां बीच सड़क पर बाइक खड़ा कर शराब पी रहे थे। पुलिस की गश्ती टीम को देखते ही ये लोग भागने लगे तभी पुलिस ने खदेड़कर तीनों को धर दबोचा।